आचार संहिता क्या है ? | Code Of Conduct | आचार संहिता के नियम | हिन्दी | Aditya Philosophical
चुनावों की तिथि की घोषणा की तिथि से अंतिम चरण के चुनावों की समाप्ति तक, चुनाव आयोग द्वारा बनाये गए (चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटानें हेतु) कुछ नियमों के समूह हो, आचार संहिता या आदर्श आचार संहिता की संज्ञा प्राप्त है। इन नियमों के अतिक्रमण पर चुनाव आयोग ने विभिन्न सज़ाओं का प्रावधान भी किया है।